India News UP (इंडिया न्यूज़),Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण रोड हादसा हो गया। बता दें कि इस हादसे में लगभग 19 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि एक के बाद एक 4 वाहन आपस में भिड़ गए। सभी वाहन ग्रेटर नोएडा से हरियाणा की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के पीछे की वजह विजुअलिटी कम होना बताया जा रहा है।बता दें कि पुलिस सभी वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है। ईकोटेक थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बैठी सवारियों को चोटें आ गई
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, ईस्टर्न पेरिफेरल पर कासना से फरीदाबाद की तरफ जाने वाले साइड पर थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र मे घने कोहरे के कारण ट्रक संख्या HR 55 एयू 5826 की दूसरे ट्रक मे पीछे से टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे आ रही बस क्रमांक UP 85 AT 7710 जो मथुरा से पानीपत जा रही थी। वह टकरा गई जिससे उसमे बैठी सवारियों को चोटें आ गई।
एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और घायल लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया जा रहा है, साथ ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई हो रही है।
दिल्ली-NCR में सफर हुआ आसान, लॉन्च हुआ क्यूआर-टिकटिंग सिस्टम