India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के बाहुबली नेता पवन पांडे की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ईद विधायक ने भरी कोर्ट में ही उनके खिलाफ गवाही देने वाले को धमकी दे दी है। इस दौरान उन्होंने गवाही देने वाली महिला से कहा कि, तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा देंगे,इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद कोर्ट में बवाल मच गया। विधायक पहले से जेल में बंद हैं अब उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है।

  • बाहुबली नेता की बड़ी मुश्किलें
  • इस तरह दी धमकी

ये क्या कर डाला..? मनोज कुमार के निधन पर राजपाल यादव ने कर दिया बड़ा कांड, राज खुलते ही हड़बड़ा गया एक्टर!

बाहुबली नेता की बड़ी मुश्किलें

इस दौरान बाहुबली नेता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में गवाह को धमका डाला। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, पवन पांडेय इस समय जिला कारागार में बंद है। वहीँ अकबरपुर थाने में दी गई तहरीर में अयोध्या निवासी किरन सिंह ने बताया कि वो अपने एक मुकदमे में गवाह है। जिसमें धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी दर्ज है। जिसकी सुनवाई 17 मार्च को अकबरपुर सीजीएम कोर्ट में चल रही थी। प्रार्थी पीछे खड़ा था, उस समय 319/2022 मुख्य अभियुक्त पवन कुमार पांडेय पीछे खड़ा था और समझौता करने के लिए कह रहा था।

हर तरफ गूंजेगा जय श्री राम! सड़कों पर उतरेंगे करोड़ों हिंदू, रामनवमी के मौके पर बंगाल में हाई अलर्ट

इस तरह दी धमकी

इस बीच जब साक्षी की मां ने गवाही देते हुए पवन कुमार का नाम लिया तो वह भड़क गया और याचिकाकर्ता के कान में यह कहकर धमकाया कि तुमने ही मुझसे नाम लेने को कहा था। मैं तुम्हें तुम्हारी जगह दिखा दूंगा और जान से मारने की धमकी भी दी। यह सब कोर्ट में मौजूद लोगों ने देखा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक पवन पांडे पर धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

जहां सीना चौड़ा करते थे Rahul Gandhi…वहीं छुपाना पड़ रहा है मुंह, सुबह-सुबह ये तस्वीरें देखकर चौंक गई जनता