India News (इंडिया न्यूज), Fraud Case: लखनऊ में विधानसभा वुडन वर्क टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पुस्तकालय समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा पर खुद को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी का आरोप लगा है।

Sambhal Violence Update: राहुल और प्रियंका गांधी वापिस लौटे दिल्ली! अखिलेश यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

दर्ज हुई FIR

बता दें, पीड़ित राजू गुप्ता ने महानगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया कि प्रवेश कुमार मिश्रा ने वुडन वर्क टेंडर दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठी। इसके अलावा, ठगी के दौरान प्रवेश कुमार ने कमीशन के पैसे लेने से पहले पोस्ट डेटेड चेक भी लिए थे, जिससे उनके इरादे पर शक नहीं हुआ। जांच के दौरान, राजू गुप्ता के अनुसार, प्रवेश ने खुद को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का नजदीकी रिश्तेदार बताकर भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस रिश्तेदारी के कारण टेंडर में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। भरोसे में आकर राजू ने लाखों रुपये मिश्रा को दे दिए। जब बाद में टेंडर को लेकर बात की गई, तो मिश्रा ने बचने के लिए बहाने बनाने शुरू कर दिए।

मामले की जांच हुई शुरू

मामले के सामने आने के बाद महानगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके सभी बैंक रिकॉर्ड और चेक की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मिश्रा ने इसी तरह अन्य लोगों को भी ठगा है। देखा जाए तो, इस घटना ने सरकारी विभागों में टेंडर प्रक्रिया के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी के मामलों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Delhi-Dehradun Expressway: लाखों यात्रियों को बड़ी राहत, अक्षरधाम से लोनी का 18 किलोमीटर का सफर होगा टोल-फ्री