Gangster Atique Family Photo: यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार यानी 15 अप्रैल को पुलिस सुरक्षा के बीच तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स पर 15 से 20 राउंड की फायरिंग की और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोज लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की तस्वीर पहली बार सामने आई है जो चर्चा का विषय बन गया है।
शाइस्ता परवीन की बिना ‘नकाब’ फोटो आई
बता दें अतीक की तरह शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। आरोप हैं कि शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में इनामी साबिर के साथ मुलाकात की थी। साबिर ने ही उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी। शाइस्ता अभी भी पुलिस से फरार चल रही है। उसकी तलाश में प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। इन सब के बीच अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता की साथ में बैठे पहली तस्वीर सामने आई हैं। अभी तक की तस्वीरों में शाइस्ता नकाब में होती थी और उसका चेहरा सामने नहीं आया था।
देश के इन हिस्सों में चल रही छापेमारी
शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी पूछताछ हो रही है। क्योंकि खबर है कि शाइस्ता यहा भी छिपी हो सकती है। पुलिस को ऐसी आशंका थी कि वह अपने पति के अंतिम दर्शन करने के लिए जरूर आएगी, लेकिन वह नहीं आई।
ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या में इस पिस्टल का हुआ प्रयोग, जिससे मूसेवाला की छाती को किया था छलनी