India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: लखनऊ में आयोजित ‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम’ में अभिनेत्री अहाना कुमरा भी पहुंची। प्राइड ऑफ़ उत्तर प्रदेश कही जाने वाली अभिनेत्री को CM योगी ने सम्मानित किया।
मंच पर सीएम योगी से अवार्ड मिलने सम्मान मिलने पर अभिनेत्री ने कहा कि’ उनके लिए साल की बहुत अच्छी शुरुआत हुई है। हर तरफ से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं, खास तौर पर उनके माता-पिता बहुत खुश है। अभिनेत्री ने इस दरम्यान यह भी खुलासा किया कि उनकी मां ने 40 वर्षों तक यूपी पुलिस में अपनी सेवा प्रदान की हैं।
‘शौर्य सम्मान’ में CM Yogi ने गिनाई यूपी की उपलब्धियां, बोले-तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदला है
‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम’ पर अभिनेत्री ने कहा?
‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम’ पर अभिनेत्री ने कहा कि ‘कभी-कभी हम फिल्मों में काम करने वाले अपने को हीरोज समझते हैं, क्योंकि हम एक ग्लैमरस जिंदगी जिंदगी जी रहे होते हैं। लेकिन हकीकत में असली हीरो तो वो हैं जो सरहद पर तैनात है, सड़कों पर सुरक्षा के लिए तैनात है, दंगे-फसाद के समय खुद को आगे करने वाले हैं
राष्ट्रगान बजने पर आँखों में आ जाते हैं आंसू
अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनकी मम्मी यूपी पुलिस में अफसर हैं। मेरा भाई नेवी में हैं, दादाजी पुलिस अफसर थे। उन्होंने कहा कि जब उनके घर पर राष्ट्रगान बजने पर सबके आँखों में आंसू आ जाते हैं। मैं हमेशा कहती हूँ कि हमारा भारत महान हैं।
‘इन्हें बताया रियल हीरो’
अहाना कुमरा ने आगे कहा कि वे सौ भाग्यशाली है कि उन्होंने फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति को अनुभव किया है। वो जब सैनिकों की कहानियां जब सुनती हैं तो उन्हें लगता है उनके काम में कोई हीरोगिरी नहीं है। असली हीरो हमारे देश के सैनिक और पुलिस है। इनका सम्मान होना चाहिए, इन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। हमारे देश के सैनिक है तो हम हैं ।