India News (इंडिया न्यूज),Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में 29 नवंबर को वन्यजीव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है जहां मुरादाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे 200 हरे तोते बरामद किए गए। यह कार्रवाई पीएफए संगठन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता और उनकी टीम ने की। सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर आईएमएस कॉलेज के पास बस नंबर RJ09PA6882 को रोका गया। हालांकि, तस्कर तौफीक खान और शकील खान मौके से बस की खिड़की से कूदकर फरार हो गए।
पहचान छुपाने के लिए बोरियों से ढका
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बस की तलाशी लेने पर स्टेपनी की डिक्की से दो लोहे के पिंजरे बरामद हुए। जिनमें 200 तोते ठूंसे गए थे। इन पिंजरों को पहचान छुपाने के लिए बोरियों से ढका गया था। अधिकतर तोते घायल अवस्था में पाए गए। पूछताछ में बस कंडक्टर महावीर, निवासी बड़ा गांव, सवाई माधोपुर, राजस्थान, ने तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में ठंड हवाओं का असर,ठिठुरन बढ़ी, कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट
आरोपियों पर पहले से थे कई मामले दर्ज
बता दें कि तौफीक और शकील पर पहले भी वन्यजीव तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में केस दर्ज हैं। ये दोनों गाजियाबाद पुलिस द्वारा 10 हजार के इनामी घोषित किए गए हैं। इनके खिलाफ पहले कौशांबी, शास्त्री पार्क, और पिलखुवा थाने में एफआईआर दर्ज हैं। इससे पहले पिलखुवा में 400 तोते बरामद किए गए थे।
घायल तोतों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
इस बार तस्करों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। घायल तोतों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। यह मामला वन्यजीवों की सुरक्षा और तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। लगातार हो रही तस्करी वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल खड़े करती है।