India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Crime News:गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले अपने पति पर रेप और मारपीट के आरोप लगाए, फिर उसके दोस्तों पर गैंगरेप और जलाने की कोशिश का संगीन मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने इस ‘ब्लैकमेल क्वीन’ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहले पति, फिर उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप

डीसीपी सिटी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी महिला ज्योति सागर ने पिछले एक साल में कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए। सबसे पहले जून 2024 में अपने पति विकास त्यागी पर शादी का झांसा देकर रेप करने और मारपीट में गर्भस्थ शिशु की मौत का आरोप लगाया। लेकिन जब कोर्ट में बयान देने की बारी आई, तो महिला खुद ही इन आरोपों से पलट गई। इसके बाद अगस्त 2024 में ज्योति ने फिर एक नया केस ठोक दिया। इस बार उसने अपने पति के जीजा विक्रांत त्यागी और दीपक चौहान पर उसे धमकाकर बयान बदलवाने का आरोप लगाया। लेकिन चार दिन बाद खुद ही पुलिस को एक पत्र लिखकर केस वापस लेने की अपील कर दी।

 CG Encounter: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गरमा-गरमी! दो नक्सली हुए ढेर

सिगरेट से जलाने और गैंगरेप का झूठा ड्रामा

जनवरी 2025 में इस महिला ने एक और चौंकाने वाली कहानी गढ़ी। उसने पति विकास त्यागी पर मारपीट, जातिसूचक गाली देने और उसके दोस्त वैभव चौहान पर हथियार दिखाकर झूठे बयान देने के लिए मजबूर करने का आरोप जड़ा। यही नहीं, उसने 17 जनवरी को विकास त्यागी और उसके दोस्तों पर गैंगरेप और सिगरेट से जलाने की कोशिश का भी आरोप लगाया।

CCTV और मेडिकल रिपोर्ट ने खोल दी पोल

पुलिस जब हरकत में आई तो इस महिला की साजिश का काला सच सामने आ गया। मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज में उसके सभी आरोप झूठे साबित हुए। जांच में पता चला कि महिला ने खुद केमिकल लगाकर जलन जैसी चोटें दिखाने की कोशिश की थी। मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला अपने पति विकास त्यागी के साथ लिव-इन में रह रही थी। आशंका जताई जा रही है कि वह फ्लैट कब्जाने के लिए बार-बार झूठे मुकदमे दर्ज कर रही थी। फिलहाल, महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।