India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad News: गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में स्थित दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डेंटल की पढ़ाई कर रही 26 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा की पहचान रेणुका यादव के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली थी।

हिमाचल में पर्यटन को मिलेगी नई दिशा, CM सुक्खू इस दिन करेंगे 750 मीटर लंबे रोपवे का उद्घाटन

जानें पूरी घटना

बता दें, रेणुका यादव हाल ही में हॉस्टल के कमरे में रहने आई थी और कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। मामला तब बाहर आया जब शनिवार को उसकी रूममेट्स ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसकी सहेलियों ने वार्डन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। ऐसे में, सूचना मिलते ही, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां रेणुका का शव पंखे से लटका हुआ मिला। जांच के दौरान पुलिस को मौके पर से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें रेणुका ने अपनी मौत के लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इसके साथ ही, मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने जानकारी दी कि सुसाइड नोट में लिखा गया है कि यह कदम रेणुका ने खुद लिया है और इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें, पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए रेणुका के फोन रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि छात्रा के गले पर फांसी के निशान के अलावा किसी अन्य चोट का कोई संकेत नहीं मिला है। इस घटना के बाद रेणुका के परिवार और दोस्तों में गहरा शोक है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

अजमेर दरगाह को लेकर मदन दिलावर का बड़ा दावा, बोले- “मिल सकते है मंदिर के अवशेष”