India News UP (इंडिया न्यूज़) UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वेव सिटी थाना पुलिस ने पिछले दिनों डासना मंदिर पर हुए हमले के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य वीडियो के जरिए पहचान होने के बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में अब तक पुलिस 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया है कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा नारेबाजी कर सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में वेव सिटी थाना पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेव सिटी थाने की टीम ने 4 अक्टूबर को डासना देवी मंदिर के सामने एकत्र होकर नारेबाजी करने व सरकारी काम में बाधा डालने वाले सैकड़ों अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ वेव सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

27 आरोपियों को गिरफ्तार

वहीं मामले में पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को वेव सिटी थाने की टीम ने मैनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोमिन व वाहिद को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उनके पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Dehradun News: अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, फ्लाइट बुकिंग के नाम ठगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: महिला कांग्रेस नेता के बेटे की फंदे से लटकी लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी