India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad News: आज देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। होली के इस शुभ अवसर पर हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकार होली की शुभकामनाएं दे रहा है। होली के रंगों में किसी तरह का विघ्न न पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। गाजियाबाद में होली के त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर शहर अलर्ट पर है।

होली के त्यौहार पर 60 के हुए आमिर खान, एक बार नहीं 3 बार हुआ प्यार, जानिए कौन है एक्टर की तीसरी मोहब्बत?

पुलिस पूरी तरह से सतर्क

इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस सतर्क है। इसके साथ ही पुलिस उपद्रवियों पर भी लगातार नजर रख रही है। गाजियाबाद में होली के त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि होली और रमजान के जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

Delhi Weather News Today: दिल्ली में बादल-बूंदाबांदी संग मनेगी होली, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर, जानें आज का मौसम

इलाकों में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च

लोगों को शांति का एहसास कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन, देहात शहर और ट्रांस हिंडन में वाहनों से और पैदल फ्लैग मार्च किया। साथ ही होलिका दहन वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएससी भी तैनात की गई है। खुफिया विंग भी सक्रिय है और सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है। अगर कोई त्योहार में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।