India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad Railway Station Redevelopment: उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों, हाईवे के साथ-साथ ट्रेन कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। UP सरकार के इस प्रयास से प्रदेश के 4 बड़े शहरों के लिए ट्रेन से सफर करना आसान होने वाला है, तो वहीं दिल्ली-NCR के 4 शहरों के यात्रियों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों का समय तो बचेगा साथ ही आपको भीड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों को राहत देने के लिए NCR के गाजियाबाद का पुनर्विकास किया जा रहा है।
ये होगा NCR का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि गाजियाबाद की गिनती दिल्ली-NCR के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के नामो में होती है। दिल्ली-हावड़ा लाइन पर स्थित इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 400 ट्रेनें रफ्तार भरती है। अगर देखा जाए तो रोजाना 200 ट्रेनें इस स्टेशन पर आकर रुकती हैं। अब इसका पुनर्विकास किया जाएगा, जिससे आसपास के इलाके को काफी सुविधा होने वाली है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पुनर्विकास का काम तेजी के साथ हो रहा है और स्टेशन के बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है।
इन 4 शहरों को मिलेगा फायदा
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ट्रांस हिंडन का नाम शामिल हैं। गाजियाबाद स्टेशन पर सुविधाओं की कमी के कारण ज्यादातर लोग दिल्ली से ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को रोजाना 30 से 40 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। इस दौरन लोगों का काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन स्टेशन के पुनर्विकास से यहां सुविधाएं के साथ यात्रियों की संख्या तो बढ़ने के साथ ही ट्रेनों का ठहराव और समय में भी बढ़ोतरी होगी।
18 साल बाद पैदा हुआ राहु की छाया का भ्रम, शुरू हो रहा महाप्रकोप, घुमाएंगे ऐसा चक्कर उड़ जाएंगे होश!
दिल्ली की तरह चमकेगा स्टेशन
आपको बता दें कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन दिल्ली की तरह चमकने वाला है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिए करीब 450 करोड़ रुपये की योजना को सरकार ने मंजूरी दी है। इस भारी भरकम बजट से स्टेशन के एंट्री गेट, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, लिफ्ट, एस्केलेटर और एप्रोच पथ, पार्किंग, टॉयलेट, फूड कोर्ट और यात्री सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा।