India News (इंडिया न्यूज),shivling in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के एक गांव में कथित तौर पर खेत में जमीन के अंदर से शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने फिलहाल उस शिवलिंग को एक मंदिर में स्थापित कर दिया है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों के जमा होने से गांव में दिनभर हलचल बनी रही।
Delhi Police: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा बवाल! 17.5 करोड़ की कोकीन जब्त, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
बारिश के कारण धंसे खेत की मिट्टी से निकला शिवलिंग
दरअसल, मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खेत में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण मिट्टी धंस गई, जिससे कई फीट गहरा गड्ढा बन गया। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि गड्ढे में शिवलिंग है। जमीन से शिवलिंग निकलने की खबर गांव में आग की तरह तेजी से फैल गई। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इसके बाद सर्वसम्मति से शिवलिंग को गड्ढे से बाहर निकालकर गांव के मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मुबारिकपुर गांव निवासी करन सिंह के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। शनिवार सुबह करन सिंह और कुछ ग्रामीण जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि भारी बारिश के कारण एक स्थान पर जमीन कई फीट धंस गई है। ग्रामीणों ने जमीन धंसने के कारण बने गड्ढे में देखा तो उन्हें वहां शिवलिंग दिखाई दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला
जमीन से शिवलिंग निकलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर शिवलिंग को बाहर निकाला गया और सभी की सहमति से उसे गांव के मंदिर में स्थापित किया गया।
किसान करण सिंह का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्रकट हुआ है, वहां पर वह मंदिर बनवाएंगे और वहां शिवलिंग स्थापित करेंगे। वहीं, एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि सभी की सहमति से शिवलिंग को गांव के मंदिर में स्थापित किया गया है।