India News UP (इंडिया न्यूज),Ghazipur News: गाजीपुर के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत आज सुबह एक गांव में मामूली कहासुनी में बदमाश दबंगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीओ सैदपुर ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 07.15 बजे ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर गाजीपुर में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँचकर घायल अजीत यादव उर्फ गोलू पुत्र स्व. हीरा यादव निवासी ग्राम राजनपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को पुलिस फोर्स के द्वारा सी.एच.सी सैदपुर मय दवा इलाज हेतु लाया गया।

घायल को भेजा गया ट्रामा सेंटर

घायल को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी पुलिस फोर्स के साथ भेजा गया। जहाँ पर इलाज के बाद घायल की स्थिति स्थिर है। उक्त घटना के संबंध में घायल पीड़ित पक्ष के माता द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।

UP News: दिनदहाड़े मैनेजर से लाखों लूटे, बंदूक दिखाते हुए मौके से फरार हुए आरोपी

मौके पर शांन्ति व्यवस्था कायम

जिस पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अभियुक्तगण के गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर भेजा गया। घटना में शामिल अभियुक्तगण की जल्दी ही गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांन्ति व्यवस्था कायम हैं।

CM Yogi का बड़ा आदेश, रेस्तरां, ढाबा और होटल चलाने वाले हो जाएं सावधान!