India News (इंडिया न्यूज), Gold Price Hike: आने वाले समय में प्रकाश पर्व के साथ-साथ शादी का सीजन है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सोने और चांदी से बने आभूषण की खरीदारी होती है। लेकिन इस दौरान सोने चांदी के दाम भी काफी आसमान छू रहे हैं। सराफ व्यापारियों का कहना है कि सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में सोने चांदी के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि अब ग्राहकों द्वारा केवल आभूषणों की खरीदारी अपने विशेष आयोजन के लिए ही की जा रही है।
आभूषणों की खरीदारी से काफी बचते नजर आ रहे
आपको बता दें कि उसमें भी पिछले सालो की तुलना में इनकी संख्या बहुत कम है। लोग अब सोने चांदी से बने छोटे आभूषणों की खरीदारी से काफी बचते नजर आ रहे हैं। छोटे आभूषणों के उपहार भेंट करने की परंपरा मानो सी समाप्त हो चुकी है। सोने-चांदी आभूषण की खरीदारी के लिए वाराणसी का कोदई चौकी बाजार काफी लोकप्रिय माना जाता है।
ग्राहकों का रुख बाजारों की तरफ हो
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोने चांदी के दाम काफी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। वर्तमान में सोने का दाम 80,500 प्रति 10 ग्राम है जबकि चांदी का दाम प्रति किलो 1 लाख के करीब है। ऐसे में इस बात को नजर अंदाज नहीं कर सकते है कि इजरायल-ईरान के युद्ध का असर शेयर मार्केट पर पड़ा है। जिसकी वजह से सोने चांदी के दाम इस स्तर पर देखे जा रहे हैं। फिलहाल अब स्थिति यह है कि त्योहार और शादी के सीजन में जहां बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही थी। अब लोगों की सोने चांदी खरीदारी के प्रति रुझान काफी कम है। विशेष तौर पर कार्तिक माह का महीना हम सराफ व्यापारियों के लिए बहुत अहम होता है। हमारे पूरे साल की आय इस सीजन पर काफी निर्भर होती है, लेकिन निश्चित ही सोने चांदी की खरीदारी कम होने की वजह से हम काफी व्यथित हैं। हम उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले समय में सोने चांदी के दाम में काफी गिरावट हो, जिससे ग्राहकों का रुख बाजारों की तरफ हो।