India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22 दिसंबर को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे। कई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद ले रहे थे, लेकिन गूगल मैप्स की लोकेशन गलत होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को गूगल मैप्स ने गलत दिशा में भेज दिया, जिसकी वजह से उनकी परीक्षा छूट गई।

Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद

गूगल मैप्स ने गलत लोकेशन दिखाई

फिरोजाबाद जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से नौ परीक्षा केंद्र फिरोजाबाद शहर में थे, जबकि शिकोहाबाद में तीन और सिरसागंज में एक परीक्षा केंद्र था। फिरोजाबाद शहर में इस्लामिया इंटर कॉलेज भी परीक्षा केंद्रों में से एक था। गूगल मैप्स ने अभ्यर्थियों को इस्लामिया इंटर कॉलेज तक तो पहुंचाया, लेकिन जालेश्वर रोड की ओर जाने वाले गेट तक की लोकेशन सही नहीं थी। प्रशासन ने इस गेट को बंद कर दिया था, जिससे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

केंद्र तलाशते समय प्रवेश का समय समाप्त हो गया

जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को गांधी पार्क की तरफ से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन गूगल मैप के जरिए पहुंचे कई अभ्यर्थी इस गेट पर पहुंचने में देरी कर गए, क्योंकि उनका रास्ता गूगल मैप पर दिखाए गए गेट तक था, जो बंद था। जब वे मुख्य गेट से गांधी पार्क गेट पर पहुंचे तो परीक्षा में प्रवेश का समय समाप्त हो चुका था। इस कारण पुलिसकर्मियों ने उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं करने दिया और वे निराश होकर लौट गए।

कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई

मैनपुरी की एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह घर से समय पर निकली थी, लेकिन कोहरे और रास्ते में कार खराब होने के बावजूद वह गूगल मैप के जरिए इस्लामिया इंटर कॉलेज के जलेसर रोड गेट तक पहुंच गई। हालांकि, वह गेट बंद था और गांधी पार्क गेट तक पहुंचने में समय लग गया, जिसके कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इसी तरह हाथरस की एक अभ्यर्थी को भी यही परेशानी हुई और उसकी परीक्षा छूट गई।

Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई