India News (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, एम्स गोरखपुर के एक गार्ड ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे परिसर के गेट नंबर चार के पास मेडिकल छात्रा के साथ गलत हरकत की थी। गार्ड छात्रा को परिसर की झाड़ियों में ले गया और उसके साथ गंदी हरकत की। वहीं जब छात्रा ने शोर मचाया तो और भी गार्ड पहुंच गए। अन्य गार्डों का कहना है कि, वो आरोपी गार्ड नशे में था।

जानकारी मिलते ही अन्य गार्ड वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने आरोपी गार्ड को छुड़ा लिया। इसके बाद मेडिकल छात्र गेट नंबर चार के अंदर ही धरना देने लगे। मामले की जानकारी एम्स प्रशासन को हुई तो अफसर मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को समझाया। देर रात विकास श्रीवास्तव की ओर से एम्स पुलिस को तहरीर दी गई है।

Churu News: पिता का शक- ‘कुछ तो है गलत’… 5 महीने बाद कब्र से निकलवा लिया बेटी का शव

छात्रा का नाम या अन्य कोई जानकारी नहीं दी

हालांकि तहरीर में छात्रा का नाम या अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एम्स गोरखपुर के गेट नंबर चार से मेडिकल और नर्सिंग की छात्राएं हॉस्टल आती-जाती हैं। छात्रा उसकी बातों को अनसुना कर हॉस्टल की ओर जाने लगी तो गार्ड ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में खींचने लगा।

पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस पर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। छात्रा से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही एम्स परिसर की मेडिकल छात्राएं गेट नंबर चार के पास एकत्र होना शुरू हो गईं। गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगीं। सूचना मिलने पर उपनिदेशक प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया।

धरती पर इस गुफा में आज भी मौजुद है कर्ण का कवच-कुंडल, आम इंसान जिसे कभी नही पाएंगे जान, इंद्र ने अंगराज से क्यों मांगा था दान?

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने दी ये जानकारी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं ने धरना दिया था। उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया। शिकायत और जांच के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली जाएगी। गार्ड को हटाया जाएगा।

पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार