India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur Mahotsav 2025: ठंड के बीच गोरखपुर एक बार फिर से सांस्कृतिक गर्मी का अहसास कराने के लिए तैयार है। 10 जनवरी से शुरू होने वाले *गोरखपुर महोत्सव 2025* का आयोजन इस बार भी चंपा देवी पार्क में किया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव न सिर्फ संगीत और कला का संगम होगा, बल्कि गोरखपुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को भी नई दिशा देगा।
जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा सुरों से बाधेंगे समां
10 जनवरी को महोत्सव का भव्य आगाज यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। उद्घाटन समारोह में गणेश वंदना और गुरु गोरखनाथ पर आधारित कथक नृत्य दर्शकों का मन मोह लेगा। बॉलीवुड नाइट में मशहूर गायक जुबिन नौटियाल अपने सुरों से समां बांधेंगे। वहीं, 12 जनवरी को सूफी नाइट में ऋचा शर्मा की प्रस्तुति महोत्सव का समापन करेगी।
मऊगंज में “डिजिटल अरेस्ट” की हैवानियत,8 दिनों तक किया महिला को टॉर्चर,महिला ने किया फिर…
स्थानीय कला को मिलेगा मंच
स्थानीय कलाकारों को इस बार भी विशेष मंच दिया जाएगा। लोकरंग और सबरंग कार्यक्रमों में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बुंदेलखंड के आल्हा गायक, राजस्थान की चकरी नृत्यांगना, भोजपुरी नाइट में *रितेश पांडेय* और अन्य कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। “मुंशी प्रेमचंद कृत निमंत्रण”, “हरिश्चंद्र तारामती” जैसे नाटकों का मंचन बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया जाएगा। साथ ही, स्वामी विवेकानंद और गुरु गोरखनाथ के जीवन पर प्रदर्शनी भी मुख्य आकर्षण रहेगी। रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता और क्षेत्रीय क्रीड़ा मैदान पर बैडमिंटन, कुश्ती, और फुटबॉल जैसी खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को उत्साहित करेंगी। साथ ही, 250 से ज्यादा स्टॉल्स पर शिल्प, कृषि, विज्ञान और पुस्तक मेले का आयोजन होगा।
फंस गया Pakistan! बीच मैच में कर दी ऐसी हरकत, ICC ने ठोक दिया जुर्माना
योगी आदित्यनाथ करेंगे महोत्सव का समापन
12 जनवरी को महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सम्मान समारोह, स्मारिका विमोचन, और सांसद रविकिशन का काव्य पाठ समापन को यादगार बनाएंगे। गोरखपुर महोत्सव 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और पर्यटन का उत्सव है। तैयार हो जाइए इस बेमिसाल अनुभव का हिस्सा बनने के लिए!