India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और सुविधाओं का जायजा लिया। बताया गया है कि, मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जा रहे हैं।

Poisonous Liquor: जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर बड़ी कार्रवाई! पढ़ें खबर

निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था

बताया गया है कि, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शहरों में निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। ऐसे में, मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन, धर्मशाला और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का दौरा किया।

आमजन ने दी भावुक प्रतिक्रिया

बता दें, रैन बसेरों में ठहरे लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। उनके अनुसार, जब बाबा खुद उनकी देखभाल कर रहे हैं, तो उन्हें किसी परेशानी की चिंता नहीं। बढ़ती सर्दियों की तरफ भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही, सीएम ने बताया कि भीषण ठंड से बचाव के लिए पहले चरण में 4 लाख कंबल वितरित करने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को धनराशि जारी कर दी है। ऐसे में, प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि जरूरतमंदों की सूची बनाकर कंबल वितरण सुनिश्चित किया जाए।

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के आदमखोर तेंदुए को लाया गया कानपुर जू! वन विभाग अलर्ट