India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम मौसम ने अपने मिजाज बदल लिए हैं। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है और बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीँ मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3 से 5℃ की कमी और न्यूनतम तापमान में 2-3℃ की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 23 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

प्रदेश में गरजेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला-बदला सा रह सकता है। वहीँ इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना बनी हुई है। साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।

इन जिलों का मौसम रहेगा खराब

मौसम विभाग के अनुसार , शुक्रवार यानी आज ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और उन्नाव में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलने के साथ गरज और बिजली गिर सकती है। वहीँ बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, कौशाम्बी, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड और संभल में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है।

देश में तेज रफ्तार से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, जारी हुई एडवाइजरी