India News (इंडिया न्यूज),Grandmother Affair: प्यार अंधा होता है! इस कहावत से जुड़ा यूपी से एक मामला सामने आया है। कहा जाता है कि प्यार की उम्र की कोई सीमा नहीं होती। लेकिन क्या हो जब दादी की उम्र की महिला को पोते की उम्र के लड़के से ही प्यार हो जाए? ये बात काफी हैरान कर देने वाली है लेकिन उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां चार बच्चों की 52 साल की मां को प्यार हुआ, लेकिन उन्हें प्यार भी उनके पोते से ही हुआ। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी पोते के साथ भाग गई। फिर दोनों ने शादी भी कर ली।

  • भाग कर की शादी
  • दादी-पोते का रिश्ता हुआ शर्मसार

UP Board Results 2025: आज UP में 10वीं-12वीं का रिजल्ट होगा जारी, जानिए कब और कहां चेक करें परिणाम

भाग कर की शादी

बताया जा रहा है कि महिला की यह तीसरी शादी है। जानकारी के मुताबिक, दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां अपने ही गांव के रिश्ते में लगने वाले पोते के साथ भाग गई थी। दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि 52 साल की इंद्रावती की शादी 20 साल पहले प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद से हुई थी। उससे उसे एक बेटी और दो बेटे हैं।

दादी-पोते का रिश्ता हुआ शर्मसार

बताया जा रहा है कि, चंद्रशेखर आज़ाद के साथ महिला की यह दूसरी शादी थी। वहीँ इंद्रावती की पिछली शादी से एक बेटी थी, जिसकी शादी चंद्रशेखर ने दो साल पहले की थी। इंद्रावती कई सालों से चंद्रशेखर आज़ाद से मोहभंग हो चुकी थी। उसे फिर से गांव में रहने वाले 25 साल के आज़ाद से प्यार हो गया। आज़ाद रिश्ते में उसका पोता है। वहीँ गाँव वालों का कहना है की एक ही गांव और एक ही जाति के होने के कारण दोनों के बीच दादी-पोते जैसा रिश्ता था। दो दिन पहले ही दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला लहटोरवा थाने तक पहुंचा था, लेकिन पिछले रविवार को अपने परिवार और समाज से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर पहुंचकर शादी कर ली।

Delhi Weather Today: राजधानी में गर्मी ने तोड़ा पिछले 15 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ये हाल तो क्या होगा मई-जून में? IMD ने कर डाली भवष्यवाणी