India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में रहने वाले लोग इन दिनों दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। रोजाना दूषित पानी पीने से यहां काफी लोग बीमार पड़ गए हैं। अरिहंत आर्डेन सोसायटी, इको विलेज 1 सोसायटी, हवेलियन वालेंसिया और पंचशील हाईनेस सोसायटी में दूषित पानी से बीमार पड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

कौन हैं CM योगी के दामाद? क्या करते हैं काम, जानकार रह जाएंगे हैरान

सोसायटियों से दूषित पानी के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में अरिहंत गार्डन सोसायटी में कोली फार्म और इको विलेज वन सोसायटी में ई. कोली वायरस की पुष्टि की गई है। बता दें कि इको विलेज वन सोसायटी में रहने वाली रंजना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी सोसायटी में कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। दूषित पानी पीने से लोगों को उल्टी, दस्त और पेट की अन्य समस्याएं हो रही हैं।

पाइप टूटने से दूषित हुआ पानी

उन्होंने बताया कि सोसायटी में जिन पाइपों से पानी आता है, वे कई जगह से टूटी हुई हैं, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इन टूटी पाइपों की वजह से पानी दूषित हो गया है और सोसायटी में लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह समस्या हुई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब लोग बीमार पड़ गए हैं तो प्रशासन की नींद खुली है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका में Trump को दिया ऐसा तोहफा, देख ईरान और हिजबुल्लाह की निकल गई चीख

उबालकर पानी पीने की सलाह

ग्रेटर अथॉरिटी के जीएम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में दूषित पानी की शिकायत मिली है। अथॉरिटी द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी सोसायटी के बाहर चला जाता है। उस पानी को पाइप के जरिए सोसायटी के अंदर सप्लाई करना सोसायटी और बिल्डर का काम है, इसलिए यह उनका अंदरूनी मामला है। इसी के साथ डॉक्टरों ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि रोजाना पानी उबालकर पीए।