India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Cyber Fraud: दिल्ली-NCR से सटे ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति से ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस शख्स को ऑनलाइन टास्क के नाम पर पहले शिकार बनाकर ठगा गया और महज 5 दिन के अंदर उससे 51.63 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। लाखों रुपये फंसने के बाद युवक सदमे में चला गया। पीड़ित व्यक्ति ने इस पूरे मामले में साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
टेलीग्राम ग्रुप के जरिए हुई ठगी
व्यक्ति को पहले टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और इसके बाद उसे क्रिप्टो करेंसी निवेश के टास्क दिया गया, जिसमें शुरुआत में उसे 2000 से 8000 रुपये की रकम निवेश करने को कहा गया, जिसमें उसे मुनाफा दिया गया। इसके बाद जब उसका इस ग्रुप पर भरोसा बढ़ा तो जालसाजों ने उसे मोटी रकम और मुनाफे का भरोसा दिया और उसे 60 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया, जिसके बाद पीड़ित ने और पैसे निवेश कर दिए।
धोखाधड़ी में बुरा फंसा युवक
लाखों रुपये इनवेस्ट करने के बाद जब शख्स ने पैसे निकालने की कोशिश की तो स्कैमर्स ने उससे अलग-अलग चार्ज और टैक्स के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस बीच बार-बार पैसे देने के बाद भी जब उसे अपनी रिटर्न नहीं मिल पाया तो उसे शक होने लगा। इसके बाद उसने अपने जानकारों को इस बारे में बताया तो समझ आया कि वो बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गया है, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। ठगों ने 5 दिन के अंदर उससे 51.63 लाख रुपये ठग लिए गए।
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि पीड़िता ने इस पूरे मामले साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ समय में इस तरह ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं।