India News (इंडिया न्यूज),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाली लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने साथ हुई एक गंभीर घटना को साझा किया है। लड़की ने नवरात्रि के दौरान 4 अप्रैल को स्विगी ऐप के जरिए ‘लखनऊ कबाब पराठा’ नामक रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन डिलीवरी के बाद उसे यह जानकर गहरा सदमा लगा कि उसके पास जो बिरयानी पहुंची, वह वेज नहीं बल्कि नॉनवेज थी।
वीडियो में लड़की ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी है और नवरात्रि के चलते खास तौर पर सात्विक आहार का पालन कर रही थी। उसे वेज बिरयानी खाने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ चम्मच खाने के बाद जब उसका स्वाद अलग लगा, तो उसने गौर से देखा तो पता चला कि यह नॉनवेज बिरयानी है। इससे उसे बहुत दुख पहुंचा और वह मानसिक रूप से टूट गई।

देश में महंगा होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का किया ऐलान, आम जनता पर नहीं पड़ेगा असर

लड़की ने गुस्स्से में आकर सोशल मीडिया पर शेयर किया Video

आहत लड़की ने रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने बिरयानी दिखाते हुए अपनी आपबीती सुनाई और प्रशासन से न्याय की मांग की। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ लोगों की सहानुभूति भी बटोरी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामला 7 अप्रैल को पुलिस के संज्ञान में आया था। वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई और संबंधित रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को नोटिस

शुरुआती जांच में पता चला है कि रेस्टोरेंट की ओर से लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से यह संवेदनशील गलती हुई। पुलिस ने लड़की की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को नोटिस भी भेजा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवरात्रि जैसे पवित्र अवसर पर हुई इस लापरवाही ने एक बार फिर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

40 लाख में बनी और 24 घंटे में अटक गई? बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के क्लॉक टावर पर बवाल, लोगों ने ले ली जमकर मौज!