India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब युवक अपनी पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर रहा था, इस दौरान शादी के मंडप में पत्नी पहुंच कर जमकर हंगामा करने लगी ।ऐसे में शादी को लेकर हुए विवाद के चलते पत्नी और उसका पति आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को हिरासत में ले लिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के मोती नगर मोहल्ले में स्थित एक निजी मैरेज हॉल का है, जहां महुली थाना क्षेत्र के अम्मादेई गांव निवासी दानिश नाम का युवक अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी करने शादी के मंडप में पहुंच गया. शादी की रस्म अभी शुरू ही हुई थी कि पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुंच गई और हंगामा करने लगी. हंगामा यहीं नहीं रुका, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दूल्हे समेत चार लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को अपनी हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
मौके पर पहुंचकर दूल्हे को हिरासत में
युवक की पहली पत्नी का आरोप है कि उसकी शादी 2019 में दानिश से हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। दानिश अपनी पत्नी के साथ रोजाना मारपीट करता था, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज था और मामला कोर्ट में चल रहा था। तलाक के बाद भी वह दूसरी शादी कर रहा था। इसकी जानकारी होते ही वह विवाह स्थल पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। पूरे मामले पर कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
RSS में कुवारें की पहले करायें शादी, मोहन भागवत के बयान पर भूपेश का पलटवार