India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Hearing: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के वुजूखाना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार, यह सुनवाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से वुजूखाना के साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर दायर याचिका पर हो रही है। इस याचिका को राखी सिंह ने दाखिल किया है। इस मामले पर माहौल में गर्मा-गर्मी बढ़ गई है।
अधिवक्ता सौरभ तिवारी करेंगे सुनवाई
याचिका पर बहस याची के अधिवक्ता सौरभ तिवारी करेंगे। बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को प्रस्तावित सुनवाई का हवाला देते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए नई तारीख तय की गई थी। इसके अलावा, मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल कर रहे हैं। ऐसे में, यह मामला संवेदनशील होने के कारण कानूनी और धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस याचिका में वुजूखाना का एएसआई से वैज्ञानिक सर्वे करवाने की मांग की गई है, ताकि वहां की संरचना और ऐतिहासिक तथ्यों की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके।
पहले भी हुईं हैं कई सुनवाई
जानकारी के अनुसार, ज्ञानवापी परिसर का मामला लंबे समय से विवादों में रहा है। वुजूखाने के सर्वे को लेकर पहले भी कई याचिकाएं दायर की गई हैं। यह पहली बार नहीं है, सुप्रीम कोर्ट और अन्य न्यायालयों में इस मामले से संबंधित सुनवाई हो चुकी है। दूसरी तरफ, इस याचिका में एएसआई से साइंटिफिक सर्वे की मांग करते हुए कहा गया है कि इस सर्वे से ऐतिहासिक तथ्यों को स्पष्ट किया जा सकता है। इस सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला इस मामले की दिशा तय करेगा। फिलहाल, आज होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।