India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में शनिवार को बिजली विभाग की टीम पर हुआ हंगामा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। घटना तब शुरू हुई, जब 40 हजार रुपये का बकाया बिल चुकाने में असफल बकायेदार का कनेक्शन काटने बिजली विभाग की टीम वहां पहुंची। टीम ने सोचा था कि एक नियमित कार्रवाई होगी। लेकिन जैसे ही कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू हुई मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फट पड़ा। टीम पर लाठी-डंडों और गुस्से की “हाई वोल्टेज” बरसने लगी।

Woman Death in Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत, आलू छीलने वाली मशीन में फंसा था दुपट्टा

कश्मीरी मोहल्ला क्यों बना आशिक मोहल्ला

इंजीनियर और कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए मोहल्ले से भागना पड़ा। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मोहल्ले का नाम “कश्मीरी मोहल्ला” से बदलकर “आशिक मोहल्ला” कहना पड़ सकता था, क्योंकि मोहल्ले वालों का प्यार बिजली से कुछ ज्यादा ही गहरा निकला।बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रमन ने बताया कि बकायेदार को तीन बार नोटिस दिया गया था और शनिवार को भी “एकमुश्त समाधान योजना” के तहत भुगतान की सुविधा देने पहुंचे थे। परंतु, इसका स्वागत लाठी और गुस्से से किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली, और अभियंताओं ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई। फिलहाल, बिजली विभाग का कहना है कि आगे से किसी भी मोहल्ले में जाने से पहले हेलमेट और बॉडी आर्मर साथ लाना अनिवार्य कर दिया जाएगा।

दिल्ली के ‘आश्रम’ का ‘बलात्कारी गुरु’, चाकू की नोक पर महिला के साथ किया घिनौना काम