India News (इंडिया न्यूज), Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में वक्फ बोर्ड द्वारा पिछले कई सालों से घोषित जमीन की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां बोर्ड द्वारा दावा किए जाने वाली 95% से अधिक जमीने सरकारी निकली हैं। इन जमीनों पर मजार, मस्जिद या कब्रिस्तान बने हुए हैं या फिर इन जमीनों पर दुकाने बनाकर उनसे पैसा कमाया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड की जमीनें निकली सरकारी

फिलहाल, जिला प्रशासन ने बोर्ड की जमीनों की जांच पड़ताल करके अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। शासन ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर पूरे प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संम्पत्ति की जांच करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद हमीरपुर में राजस्व विभाग की टीम ने जांच की और पाया कि यहां वक्फ बोर्ड ने 651 जमीनों पर अपना दवा जताया है। जिला प्रशासन सिर्फ 545 जमीनों को ही ढूंढ पाया और जांच में यह बात भी सामने आई कि वक्फ द्वारा दावा जताई गई जमीनों में 485 जमीने सरकारी निकली।

ममता हुई शर्मसार! सौतेली मां ने 8 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को छुपाया, ऐसे हुआ खुलासा

जांच जारी

इन जमीनों को सरकारी अभिलेखों में वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज नहीं किया गया था। 55 जमीनें निजी भूमि की निकली, तो वहीं महज 4 जमीने ही ऐसी मिली जो वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज थी। इस पूरी जांच की रिपोर्ट शासन में भेज दी गयी है, जिसके बाद शासन में होने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (Joint Parliamentary Committee) में इसे रखकर संम्पत्ति का निस्तारण किया जाएगा।