India News UP (इंडिया न्यूज़),Hapur Accident News: हापुड़ के एनएच-09 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर पर एक गैस सिलेंडर से लदा ट्रक और डस्ट से भरा ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक पलट गए और सिलेंडर हाईवे पर दूर-दूर तक बिखर गए। एक सिलेंडर में आग लग गई, लेकिन गनीमत रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

360 गैस सिलेंडरों से लदा था ट्रक

बिहार के मोतीहारी जिले के थाना चिरैया के सरसावा घाट निवासी जगन सैनी 360 घरेलू गैस सिलेंडर लेकर गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे थे। इसी दौरान सामने से मेरठ के अजराड़ा गांव का हसरत अली डस्ट से भरे ट्रक को गलत दिशा में लाकर ट्रक से भिड़ गया। जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए और सिलेंडर हाईवे पर फैल गए। हालांकि, हाईवे पर कोई अन्य वाहन सिलेंडरों से नहीं टकराया और न ही सिलेंडर में कोई बड़ा विस्फोट हुआ।

Chhath Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, चलाई 150 स्पेशल ट्रेनें

तत्परता से बची जान-माल की हानि

दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिलेंडरों को हटाकर यातायात सुचारू कराया और आग बुझाई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस बीच, एक अन्य घटना में गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दीवाली की रात पटाखों को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Delhi Crime News: इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने नाबालिग लड़की को नशा करवाकर किया रेप, गीता कॉलोनी की घटना में आरोपी गिरफ्तार