India News UP (इंडिया न्यूज),Accident in hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां बिलग्राम कोतवाली इलाके में बिलग्राम कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम से ऑटो को टक्कर हो गई। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं इश घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में सभी 6 महिलाएं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया है।

पांच लोगों की मौत

सूचना के अनुसार बुधवार को दोपहर में ऑटो सवारियां लेकर माधवगंज की तरफ से आ रहा था। रोशनपुर गांव के निकट डीसीएम ओवरटेक करने के चक्कर में डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

SC ने घर गिराने के लिए योगी सरकार को लगाई फटकार! इतने लाख मुआवजा देने का दिया आदेश

चालक की तलाश में जुटी DSM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सत्येन्द्र गौतम ने बताया कि अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायलों की मदद की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घायलों को बेहतर देखभाल मुहैया कराई जाएगी। DSM चालक की तलाश में जुटी हुई है।

UP के इस गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति कुर्क, फर्जी कागजों के जरिए करता था ये काम