India News (इंडिया न्यूज), Hardoi News: प्यार अंधा होता है यह तो आपने सुना ही होगा, अक्सर ऐसी प्रेम कहानी सुनने को मिलती है जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक प्रेम कहानी सामने आई है, यूपी के हरदोई जिले से जहां 6 बच्चों की मां का दिल किसी अमीरजादे पर नहीं बल्कि एक भिखारी पर जा अटका है और वह अपने प्रेमी भिखारी के साथ मोहब्बत की एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर फरार हो गई।

पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को 10 साल की सजा

जानें, क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है। सांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आया करता था, पति ने अक्सर अपनी पत्नी को भिखारी से बातें करते हुए देखा था पति के मुताबिक एक दिन उसकी पत्नी घर से सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कह कर निकली फिर वापस ही नहीं आई, इसके साथ ही वह घर में रखे हुए पैसे भी लेकर चली गई है।

शेख हसीना को लेकर भारत ने किया बड़ा खेला, मुहम्मद यूनुस की साजिश पर फिरा पानी, US के भी उड़े होश

पुलिस कर रही है तलाश

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस प्रेम कहानी से यह साबित हो गया है कि प्रेम में लोग बड़ी-बड़ी उड़ाने भर लेता है, सभी सामाजिक सीमाएं लांघने से उनको कोई फर्क नही पड़ता है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज करके महिला को बरामद कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी गयी है।