India News (इंडिया न्यूज), Hardoi Truck Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां निर्माणाधीन हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सेना के जवान और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सेना के जवान और 2 साल के मासूम की हुई मौत

हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहा के पास लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से आ रहा था। उसी दौरान सामने से एक स्कॉर्पियो आ रही थी। ट्रक ने गलत साइड से आकर स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दिल्ली में तैनात सेना के जवान राजा सिंह और उनके दो साल के मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर बघौली पुलिस मौके पर पहुंची।

Jodhpur Crime: “पापा की गलती की सजा हमें क्यों”, ‘दादा’ ने 60 हजार रुपए के लिए मासूमों को उतारा मौत के घाट, पुलिस का बड़ा खुलासा

ट्रक ने मारी स्कॉर्पियो को टक्कर

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहा के पास लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। घटना में सेना में तैनात सिपाही और उसके बेटे की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना देकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। रात में निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Delhi Chunav 2025: AAP ने BJP के संकल्प पत्र को बताया “ठग पत्र”,कहा- झांसे में नहीं आने वाली दिल्ली की महिलाएं