India News UP (इंडिया न्यूज़),Hathras News: 2 अक्टूबर दोपहर सहपऊ स्थित जलेसर रोड के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कटकर युवक की मृत्यु हो गई थी। सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित होने के बाद घर वालो ने उसकी पहचान 15 साल आशीष कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद परिवार में चारो तरफ कोहराम मच गया। 3 अक्टूबर को पोस्टमार्टम के होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को घर वालो को लिए सौंप दिया।
रो-रोकर बुरा हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 8 साल पहले उसके पिता बिजेन्द्र सिंह और उसके बड़े भाई अंकित कुमार की भी ट्रेन की चपेट में आने पर मृत्यु हो गई थी। मृतक के पिता क्षयरोग से पीड़ित थे। वह दवा लेकर अंकित के साथ अलीगढ़ से ट्रेन से गांव वापस आ रहे थे। अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए । उसे बचाने की कोशिश में अंकित भी ट्रेन की चपेट में आ गया । पिता-पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। अब उसके परिवार में मां, बड़ा भाई एवं 2 बहन रह गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।