India News (इंडिया न्यूज),Hathras News: हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं से अश्लीलता के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां तैनात भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था। आरोप है कि वह उन्हें अच्छे नंबर और नौकरी का लालच देता था। इतना ही नहीं प्रोफेसर छात्राओं की चोरी-छिपे अश्लील वीडियो भी बनाता था। उसके ऐसे करीब 65 फोटो और वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि कुछ वीडियो पोर्न साइट्स पर भी अपलोड किए गए हैं।
अगर नहीं कर पाए जनता की मदद तो काटी जाएगी पुलिसवालों की सैलरी, इस राज्य में अनोखा फरमान, देश भर में मचा बवाल?
कौन है छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करने वाला प्रोफेसर?
राजनीश कुमार भूगोल के प्रोफेसर होने के साथ ही कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर भी थे। वह कॉलेज में अपनी कुर्सी के पीछे अलमारी में मोबाइल फिट करके ये वीडियो शूट करते थे। हालांकि अभी तक पुलिस उस मोबाइल को बरामद नहीं कर पाई है। इस मामले में सबसे मुश्किल काम पीड़ित छात्राओं को सामने लाना है। इसके बाद ही पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई कर पाएगी। 50 वर्षीय प्रोफेसर 20 साल से इस कॉलेज में तैनात है और करीब 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है।
छात्राओं के साथ इस विभाग में करता था गंदी हरकतें
जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं, वे एक ही कमरे में एक ही जगह पर मोबाइल फोन रखकर शूट किए गए हैं। इस कमरे में एक टेबल है। टेबल पर अक्सर ढेर सारी फाइलें रखी होती हैं। प्रोफेसर की कुर्सी के ठीक पीछे एक अलमारी है। इस अलमारी पर मोबाइल फोन रखकर वीडियो शूट किए जाते थे। जो भी छात्रा इस कमरे में आती थी, उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कहा जाता था। फिर प्रोफेसर रजनीश कुमार उस छात्रा के साथ गंदी हरकतें करते थे। प्रोफेसर ये सब इतनी सफाई से करते थे कि हर सीन मोबाइल पर बिल्कुल साफ-साफ शूट हो जाता था।
मामले में कॉलेज प्रबंधन ने लिया तगड़ा एक्शन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिसमें प्रोफेसर दो अलग-अलग छात्राओं से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। ये वीडियो अलग-अलग दिनों के हैं, लेकिन बात कर रही दोनों छात्राएं एक ही हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट भी मिली है, जिसमें प्रो. रजनीश कुमार कई लड़कियों से बात कर रहे हैं। वह प्रयागराज की एक लड़की को कुछ कपड़े गिफ्ट करने की बात भी कह रहे हैं। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने डॉ. रजनीश को सस्पेंड कर दिया है।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
इस पूरे मामले में 6 मार्च को एक लड़की के नाम से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को शिकायत भेजी गई थी। शिकायत की कॉपी यूपी के राज्य महिला आयोग, हाथरस के डीएम और एसपी, स्थानीय सांसद, सभी विधायकों समेत कुल 10 लोगों को भेजी गई थी। शिकायत में बताया गया कि एक साल तक हर जगह शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने बताया कि प्रोफेसर ने वेबसाइट पर भी वीडियो अपलोड किए।
तेजी से प्रोफेसर के खिलाफ शुरू हुई जांच
पुलिस की मानें तो पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ जांच चल रही है। जांच में पता चला है कि कुछ अश्लील वीडियो अलग-अलग साइट पर अपलोड किए गए हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि चीफ प्रॉक्टर ने ऐसा क्यों किया? क्योंकि हर वीडियो में छात्रा के साथ चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। आशंका है कि चीफ प्रॉक्टर का यह मोबाइल किसी कॉलेज कर्मचारी के हाथ लग गया। शायद उसी ने वीडियो अपलोड करने जैसा कुछ किया हो। यह काम कॉलेज के किसी कर्मचारी का भी हो सकता है, जो अभी तक सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस का पूरा फोकस प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर है, गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि वह मोबाइल कहां है?
हाथरस का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज की घटना
हाथरस का सेठ फूलचंद बागला महाविद्यालय अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय से संबद्ध है। यह हाथरस का सबसे प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज है। इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। यह वित्तपोषित डिग्री कॉलेज है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, बीएड जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।