India News UPइंडिया न्यूज),Hathras Satsang Stampede: यूपी में हुए हाथरस भगदड़ कांड में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट को दाखिल कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलावर 1 अक्टूबर को कोर्ट में 3200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में सत्संग के आयोजनकर्ता सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया है। हाथरस में हुई इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थीं। जांच के दौरान आयोजकों पर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे।
4 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
सत्संग भगदड़ मामले में पुलिस ने कुल 3200 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। इनमें से दस आरोपियों को पहले ही कोर्ट में पेश किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार और दलवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से महिला मंजू देवी और मंजू यादव की अंतरिम जमानत मंजूर हो चुकी है लेकिन उन्हें अभी रिहा नहीं किया गया है।
UP Weather: गांधी जयंती पर यूपी में खिलेगी धूप या होगी झमाझम बारिश, यहां जानिए
कैसे हुआ था ये दर्दनाक हादसा
बताते चले कि ये दर्दनाक हादसा दो जुलाई को हुआ हाथरस के फुलरई गाँव का है। जहां पर खेत में नारायण साकार विश्व हरि का सत्संग चल रहा था। इस सत्संग में 80 हजार लोगों के आने की परमिशन मिली थी, लेकिन तकरीबन ढाई लाख लोग इसमें शामिल हो गए थे। आयोजन की सारी व्यवंस्था नारायण साकार हरि से सेवादारों ने ही संभाल रखी थी। सत्संग के बाद जब बाबा भोले वहां से जा रहे थे तब भक्तों में उनके चरण की धूल को लेकर भगदड़ मच गई। बारिश के कारण मिट्टी फिलसनी थी, जिसके कारण एक के बाद एक लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। इस हादसे में 121 लोगों की जानें चलीं गई।
CM Yogi: दिवाली से पहले CM योगी का UP वासियों को बड़ा तोहफा, कर दिया ये बड़ा ऐलान