India News (इंडिया न्यूज़),Hathras Stampede Case: हाथरस में सत्संग में भगदड़ और 121 लोगों की मौत के मामले में न्यायिक आयोग ने रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आयोग की रिपोर्ट गुरुवार को कैबिनेट में रखी गई है। रिपोर्ट को सदन में रखने की मंजूरी मिल गई है। एसआईटी की तरह न्यायिक आयोग ने भी सत्संग कराने वाले भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है। सूत्रों के मुताबिक न्यायिक जांच आयोग ने इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में घटना के पीछे आयोजकों को मुख्य दोषी बताया गया है।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई सुझाव भी दिए
तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित
गौरतलब है कि 2 जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलेराई मुगलगढ़ी गांव में नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। सेवादारों ने उनका काफिला निकालने के लिए भीड़ को रोका था, इस दौरान उनके चरणों की धूल लेने की होड़ में लोग बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।