India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी का सिलसिला अब भी जारी है। वहीँ प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ तक पहुंच चूका है। प्रदेश में इस समय दिन और रात दोनों समय में गर्मी पड़ रही है। लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। दरअसल, मंगलवार से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है। साथ ही अगले दो-तीन दिन तेज हवाएं चलने और लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

  • कहीं बारिश तो कहीं…,
  • तापमान में होगी बढ़ोतरी

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 08 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

कहीं बारिश तो कहीं…,

प्रदेश में आठ अप्रैल यानी आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर लू चलने के साथ ही मौसम साफ रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और मैनपुरी जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए तो बिना दवा की घुट्टी है ये देसी चटनी, आज से ही डाइट में करके देखें एड बैलेंस होता नजर आएगा हाई से हाई शुगर

तापमान में होगी बढ़ोतरी

वहीँ इसके अलावा इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में लू चलने की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। इसी तरह अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

‘जकरात के पैसों से आतंकी कैंप, 2047 तक भारत को …’, जयपुर में PFI मॉड्यूल का भंडाफोड़, पूरा प्लान जान मोदी-शाह के उड़े होश!