India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी में एक बार फिर से गर्म लू ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। इस बार यूपी गर्मी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। जिसे लेकर IMD ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को यूपी के 9 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कहा जा रहा है कि सोमवार को 40 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। ऐसे में आसमान से बरस रही आग के कारण लोग गर्मी से बेहाल नजर आएंगे।

  • इन जिलों में होगा बुरा हाल
  • तापमान में होगा बदलाव

फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव बोरी में भरकर नहर में फेंका, दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

इन जिलों में होगा बुरा हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ में हीट वेब का सितम देखने को मिलेगा। प्रदेश में 8 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी के करीब 30 शहर गर्म लू की चपेट में होंगे। लेकिन पूर्वी यूपी में 8 अप्रैल को बादल छाने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 9 अप्रैल को गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है जताई जा रही है।

‘अब्बू नहीं दरिंदा हैं, मेरे साथ…’, मासूम ने बाप की घिनौनी करतूत नानी को बताई, जान आपका भी सिर शर्म से झुक जाएगा!

तापमान में होगा बदलाव

मौसम वैज्ञानिको के मुतबिक 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीँ रविवार को प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और अन्य शहरों में अधिकतम तापमान इसके करीब ही दर्ज किया गया।

‘ईद-क्रिसमस में शामिल, लेकिन रामनवमी जुलूस में हिस्सा नहीं…’ बीजेपी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, हिंदू आस्था के अवमानना का लगाया आरोप