India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। वहीँ प्रदेश के लोगों के अप्रैल से ही पसीने छूटना शुरू हो गए हैं। वहीँ अब मौसम विभाग का कहना है कि जून-जुलाई के महीने में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीँ दिन में चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का ध्यान दिन में काफी कम हो गया है। लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इससे कई ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है और इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

  • जानिए कब होगी बारिश
  • जानिए कैसा रहेगा मौसम

‘मुझे आतंकियों के सिर चाहिए’…शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन का छलका दर्द, मुख्यमंत्री बोले -‘जिसने मारा, वो मरेगा’

जानिए कब होगी बारिश

इस भीषण गर्मी ने छोटे बच्चों का बुरा हाल कर दिया है। ज़्यादातर स्कूल दोपहर 1 बजे बंद हो जाते हैं और बच्चों को भीषण गर्मी में घर जाना पड़ता है। इस वजह से न सिर्फ़ बच्चे बल्कि उनके अभिभावक भी परेशान हो जाते हैं। आने वाले दिनों में भी गर्मी का कहर जारी रह सकता है। गर्मी और भी बढ़ सकती है। वहीँ मौसम विभाग का ये भी कहना है कि, 27 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है।

जानिए कैसा रहेगा मौसम

वहीँ 24 अप्रैल यानी आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना भी बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी लू चलने की संभावना है।

पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहा था मुस्लिम शख्स , जिहादियों ने उसे भी उतारा मौत के घाट, जाने सैयद आदिल हुसैन शाह की वीरता की कहानी?