India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today:उत्तर प्रदेश में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के लोगों को लू के साथ साथ तपिश का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी का सिलसिला अभी यूँ ही जारी रहने वाला है। यूपी के ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी इलाकों में गर्मी ज्यादा है। लखनऊ, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, बस्ती, झांसी, अलीगढ़, बरेली और कानपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

  • तापमान में होगी बढ़ोतरी
  • IMD का अलर्ट

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 25 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ सकती है। वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया और हमीरपुर समेत कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

IMD का अलर्ट

25 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों भागों के कुछ हिस्सों में लू चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर और आज़मगढ़ जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्‍नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर और अलीगढ़ में भी लू चलने की आशंका है।

भारत के पलटवार से घबराया पाकिस्तान…पीएम शहबाज ने चली नई चाल, जाने आखिर क्या है शिमला समझौता?