India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के आगरा में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसने सबको हिलाकर रख दिया। एक खड़े कैंटर ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया।

घटना के शिकार जाकिर ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे मैं और मेरा रिश्तेदार रब्बी खाना खाकर घर लौट रहे थे। रामबाग चौराहे पर एक बंद कैंटर खड़ा था। जैसे ही हम उसके पास से गुजरे तो उसने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हम दोनों कैंटर के नीचे फंस गए और सड़क पर घसीटते रहे।

कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी और दोनों युवक कैंटर के नीचे फंस गए। इसके बाद कैंटर उन्हें बाइक समेत करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जाकिर बताते हैं कि हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे। सड़क हमारी चमड़ी फाड़ रही थी। मैं और रब्बी पूरी ताकत से चिल्ला रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने हमारी चीखों को अनसुना कर दिया। उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। शायद उसे लगा कि हम मर चुके हैं।आस-पास मौजूद ऑटो चालकों और राहगीरों ने कैंटर को रोकने की कोशिश की। जब ड्राइवर नहीं रुका तो लोगों ने उसे ओवरटेक कर अपने वाहन खड़े करके रोका। तब जाकर कैंटर रुका।

जाकिर का कहना है कि मुझे लगा कि अब मैं बचूंगा नहीं। मेरे हाथ-पैर घिस गए हैं और आधे टूट गए हैं। हड्डियां निकल आई हैं। दर्द असहनीय है। जिंदगी अब मौत से भी बदतर हो गई है। समझ नहीं आ रहा कि मैं ठीक हो पाऊंगा या नहीं।पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंटर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। घायल जाकिर और रब्बी का इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई! फिर सामने आया हैरान कर देने वाला किस्सा; मिली एक और रहस्यमय…