India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया। “महाकुंभ का महामंच” में बड़े-बड़े साधु-संत पहुंचे। साक्षी महाराज स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के साथा साथ कई बड़े साधु-संत शामिल हुए। सभी ने महाकुंभ और सनातन धर्म को लेकर ज्ञान दिया। वहीं इस कार्यक्रम में प्रेमानंद महाराज ने शिरकत की।
प्रेमानंद महाराज ने घट रही हिन्दू अबादी को लेकर कही ये बात
प्रेमानंद महाराज ने कार्यक्रम में घट रही हिन्दू अबादी को लेकर कहा कि आबादी घट रही है यह चिंता का विषय है। कई नेताओ ने कहा कि हिंदू खतरे में है मैं एक छोटा सा किस्सा सुनाता हूं क्यों की मुझ को मंच से नाम नहीं लेना चाहिए परन्तु सुबह एक नेता जी मेरे पास आए तो मैने सुबह उनसे कहां कि सुबह तो आपकी गांड़ी में दूसरा झंड़ा था और अभी आप आए तो झंडा बदल गया है। उनका ड्राइवर और उनका गार्ड मेरा चेला था। उसने मुझ से मंत्र लिया हुआ था। जब नेता जी आगे चले गए तो वो मेरे पास आया तो बोला महारज जी जो पुराना झंड़ा उतर गया है वह अभी पीछे गाड़ी में रखा है। मालूम नहीं है संध्या को फिर चढ़ जाए। अपना स्वभाव है परन्तु मैं हिन्दुत्व के जागरण के लिए एक बात कहता हूं कि आदि काल से इस सनातम सस्कृति का निर्माण है वो हमारी आदि शक्ति के द्वारा हमारी ब्रहमाण की उत्पति हुई है। और जब-जब किसी भी सस्कृति और संस्कार पर कमी आई है और कस्ट हुआ आक्रमण हुआ तो हमारी माताओं ने उसको बहुत चुनौती पूर्ण स्वीकार किया है।
हमको इस कुंभ को बचाना है-प्रेमानंद महाराज
उन्होने आगे कहा कि इसलिए हमारी सनातन धर्म में देवी का स्थान सबसे ऊपर है। तो मैं अपनी मातओं को ये कहना चाहूगा कि यह बात सत्य है कि आजादी के समय ये लोग 2 करोड़ थे फिर 38 करो़ड़ हुए बीच में 19 करोड़ हुए और आज संख्या 38 करोड़ है तो अगर हमको इस कुंभ को बचाना है और आगे 100 साल बाद भी कुंभ लगे तो अगर हमको ये ध्यान रखना है तो हमारो माताओं को कम से कम 4-4 बच्चे पैदा करने होंगे।