India News(इंडिया न्यूज़),Hizbul Mujahideen Terrorist: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्फत हुसैन कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है और उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी।
संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी को पकड़ा गया
एटीएस और स्थानीय कटघर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस खतरनाक आतंकी को पकड़ा। मुरादाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि उल्फत हुसैन 18 वर्षों से फरार था और आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। बता दें कि इस पर 25,000 रुपये का इनाम था और वह वर्ष 2002 से फरार चल रहा था।
हरलीन देओल की शानदार बल्लेबाजी और मेघना सिंह की घातक गेंदबाजी से गुजरात जायंट्स की धमाकेदार जीत
महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाने के इरादे से भारत में आया था
गौरतलब है कि इसी सप्ताह यूपी के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लजर मसीह को भी गिरफ्तार किया गया था। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में उसे पकड़ा गया। लजर मसीह महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाने के इरादे से भारत में सक्रिय था और फिर फरार होने की योजना बना रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस की इन सफलताओं ने राज्य में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को साबित किया है। लगातार हो रही ये गिरफ्तारियां इस बात का संकेत हैं कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।