India News (इंडिया न्यूज), Holi 2025 Jummah Namaz: होली वाले दिन जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में अब प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गए है। वैसे UP के कई जगहों पर जुमे की नमाज के समय में बदला किया गया है, लेकिन रविवार को मेरठ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। अब मेरठ की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे से होगी। इसका ऐलान रविवार देर शाम किया गया है।

दरअसल, इस बार होली 14 मार्च यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी, तो वहीं होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। ऐसे में दोनों एक ही दिन पड़ने के बाद मेरठ में काजी जैनुस साजिद्दीन ने जुमे की नमाज का समय बदलने का ऐलान किया है। गुजरी बाजार स्थित छप्पर वाली मस्जिद में उलेमाओं और जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर जुमे की नमाज का समय बदलने का फैसला लिया गया है।

Holi 2025 से पहले प्रदेश को ये तोहफा देगी सरकार, जल्द शुरू होगा Jewar Airport; योगी कैबिनेट में शामिल होंगे 6 नए चेहरे

शाही जामा मस्जिद ने दी जानकारी

शाही जामा मस्जिद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में शहर उलेमा और जिम्मेदार हजरात की बैठक हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि जुमे और होली एक ही दिन पड़ रहे हैं। इसलिए शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे से शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। इंशा अल्लाह, शहर के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने-अपने इलाकों में शांति बनाए रखें और खासकर मुसलमान होली खेलते समय एहतियात बरतें।

यहां हुआ था विवाद

जानकारी में आगे कहा गया है कि जिन इलाकों में मिश्रित आबादी में मस्जिद है, वहां जुमे की नमाज के दौरान एहतियात बरती जाए। इसमें नमाज में शामिल होने वाले व्यक्ति का भी जिक्र है। इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने की अनुमति न देने को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर 13 मार्च को होली मनाने की अनुमति देने की घोषणा की। साथ ही प्रशासन और पुलिस को संवेदनशील इलाकों में होली पर जुमे की नमाज के बाद अलर्ट रहने को कहा गया है।

चारधाम यात्रा में आने वाले ड्राईवर्स को देनी होगी अग्नि परीक्षा परीक्षा, फेल होने पर… नई गाइडलाइन लागू

नमाज का समय बदलने की जरूरत नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि होली वाले दिन जुमे की नमाज 2.30 बजे होगी उन इलाकों में जहां मिली जुली आबादी है, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है वहां उसी समय पर नमाज होगी। बदलने की कोई जरूरत नहीं है। UP के सभी मुसलमान और इमाम इसपर अमल करें और इसी को अपनाएं ताकि हिन्दु-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और टकराव की स्थिति न पैदा हो।