India News (इंडिया न्यूज), UP News: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड 2 मार्च को अपने 70 प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं। इसके बाद वो अपने प्रतिनिधियों के साथ बिजनौर के चांदपुर रोड स्थित एग्रिस्टो मास्सा कंपनी की फैक्ट्री का दौरा करेंगे। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड का स्वागत करने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचेंगे, जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये भी पढ़ेंः शराब के शौकीन जरा सावधान! Dry Day की पूरी लिस्ट जारी, मार्च से लेकर अक्टूबर तक कब-कब बंद रहेंगी दुकानें; देखें
कल भारत पहुंचेंगी एस्ट्रिड
बता दें कि एस्ट्रिड के 70 लोगों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को बिजनौर स्थित एग्रिस्टो मास्सा कंपनी की फैक्ट्री पहुंचेगा। एस्ट्रिड के आने से पहले प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फैक्ट्री परिसर में ही 3 हेलीपैड का निर्माण किया गया हैं। बेल्जियम की राजकुमारी और उनका स्टाफ दो हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेगा। इसमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश व्यापार समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
CM योगी करेंगे स्वागत
खबरों की माने तो बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड का स्वागत करने के लिए CM योगी भी बिजनौर पहुंचेंगे। योगी के कार्यक्रम के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा तैयार की गई है। asp सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि छह asp, 15 सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर और करीब 550 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। कंपनी में काम करने वालों का सत्यापन भी हो चुका है। रविवार को बिजनौर-चांदपुर वाया गंज मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहने वाला है। भारी वाहनों को चांदपुर से अम्हेड़ा या चांदपुर से नूरपुर निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः UP के 28 हजार गांवों में रफ्तार भरेगी Roadways Bus, 1540 नए रूट होंगे तैयार, अब ग्रामीणों का सफर होगा आसान
2019 में बनी फैक्ट्री
आपको बता दें कि 2019 में बेल्जियम की विश्व प्रसिद्ध आलू प्रसंस्करण कंपनी ‘एग्रिस्टो’ मासा ने बिजनौर चांदपुर रोड स्थित महमूदपुर गंज में आलू प्रसंस्करण फैक्ट्री लगाई थी। आलू से फ्रेंच फ्राइज, मैश किए हुए आलू, आलू पाउडर, आलू चिप्स बनाए जाते हैं। इस फैक्ट्री से फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली आदि देशों में खाद्य सामग्री निर्यात की जाएगी।