India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। आज होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना हैं, जिसमें कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इस दौरान CM योगी कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें मंत्रियों को आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावों के लिए अहम दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, तो वहीं शाम को सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की भी समीक्षा करेंगे। ताकि पीएम मोदी जल्द इसका उद्घाटन कर सकें।

तेज रफ्तार ट्रक का फिर बरसा कहर, कार के उड़े परखच्चे; होली पर घर जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

योगी कैबिनेट को मिलेंगे 6 नए चेहरे

बता दें कि बीते दिनों हुई पीएम मोदी और सीएम योगी की बैठक को सरकार और संगठन में बदलाव पर आम सहमति के तौर पर देखा जा रहा है। होली के बाद संभावित कैबिनेट विस्तार में 6 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। इसी के साथ कुछ मौजूदा मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है। तो कुछ के विभाग में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। OBC और दलित नेताओं को जगह देकर सपा के पीडीए को जवाब देने की कवायद हो सकती है। BJP संगठनात्मक चुनाव के तहत जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। इन सभी मुद्दों पर पीएम मोदी ने सीएम योगी की राय ली और अहम निर्देश जारी किए हैं।

टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए CM YOGI, अनोखे अंदाज में दी बधाई, बोले- रंगों के त्योहार पर चढ़ा जीत का रंग

CM योगी ने की PM मोदी से मुलाकात

आपको बता दें कि 9 मार्च को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव आदि अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। योगी ने पीएम से अप्रैल में नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय देने का भी अनुरोध किया। PM मोदी के निर्देशों के बााद आज शाम सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी ने उन्हें आमंत्रित किया है। ताकि पीएम मोदी जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकें।