India News (इंडिया न्यूज़), Jyoti Maurya Case, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित अधिकारी ज्योति मौर्य केस में नया मोड़ आया है। ज्योति मौर्या संग अफेयर के विवादों में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मनीष पर एफआईआर दर्ज होगी और उन्हें सस्पेंड भी किया जाएगा। ज्योति मौर्य के पति अलोक मौर्य की शिकायत पर जांच चल रही है। डीजी होमगार्ड ने डीआईजी प्रयागराज को जांच सौंपी थी।
- FIR होगी दर्ज
- डीजी होमगार्ड ने बताया
- काफी चर्चित है मामला
डीआईजी संतोष सिंह ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट डीजी बीके मौर्य को दे दी। होम गार्ड के डीजी विजय कुमार ने एसडीएम ने मामले पर कहा कि डीआईजी होम गार्ड प्रयागराज ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए और उसके आधार पर, हमने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। इससे पहले कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भील कहा था कि रिपोर्ट के आधार पर जिला कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
खूब चर्चा में रहा मामला
पिछले कई दिनों से ज्योति मौर्या, मनीष दुबे और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है। सबसे पहले ज्योति मौर्या के पति आलोक का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने कमांडेट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य के अफेयर की बात बताई। आलोक ने दोनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई तथा व्हाट्सएप चैट को वायरल किया था।
समाज पर हुआ असर
यह खबर सिर्फ एक खबर की तरफ नहीं रही बल्कि इसने पूरे समाज पर प्रभाव डाला। कई लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया। अकेले पटना वाले खान सर की कोचिंग से 93 पतियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया। खुद खान सर ने इस बात की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े-
- यमुना के पानी ने इतिहास का सभी रिकॉर्ड तोड़ा, 207.55 मीटर दर्ज किया गया जलस्तर
- बढ़ने लगा यमुना का जल स्तर, बाढ़ से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां की पूर्ण