India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के लखीमपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में 4 की मौत

बता दें कि यह हादसा ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक पटेल नगर निवासी दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ कार से ढखेरवा की तरफ से आ रहे थे। हाजरा फार्म के पास खड़ी गन्ने से भरी डबल ट्रॉली में उनकी कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार चौधरी पुरवा निवासी संजय, रजनीश और सिंगाही निवासी सैफ अली की मौके पर ही मौत हो गई।

जन्मदिन की पार्टी में शामिल

ट्रॉली का पंचर ठीक कर रहे सिंगाही कस्बा निवासी अंसार को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कार सवार घनश्याम पुरवा निवासी दिग्विजय, अरुण, रवि गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में युवक की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है।कार सवार युवक अपने दोस्त को जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद घर छोड़ने जा रहा था।

नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, जनता के लिए पूरी तरह बदल जाएंगी ये चीजें