India News UP (इंडिया न्यूज़) Gonda news: उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषड़ सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। वहीं माता-पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाई बहनों की मौके पर मौत

कर्नलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दोनों बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बताया कि बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा के निवासी है। आलोक सिंह अपनी पत्नी सुमन सिंह अपने बेटे और बेटी के साथ बृहस्पतिवार दोपहर मोटरसाइकिल से ससुराल आ रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश जारी

इस दौरान कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर एक गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली की भिंड़त में हादसा हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया यहां दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया। वहीं माता- पिता गंभीर रुप से घायल हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा । फिलहाल हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश जारी है।

Chhattisgarh High Court: नाबालिग रेप पीड़िता को नहीं मिली गर्भपात की इजाजत, जानिए पूरा मामला

कैसे महज 4 से 6 मिनट में इंसान का जीवन खत्म हो जाता है? जानिए दिल से दिमाग तक कैसे पूरा शरीर हार मान लेता है