India News (इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, 30 साल पहले गायब हुआ एक युवक अपने घर पहुंच गया है। 30 साल बाद बेटे को पाकर परिवार भी भावुक हो गया।
कैसे 30 साल बाद घर लौटा युवक
आपने फिल्मों में ऐसे बच्चे की कहानियां देखी होंगी जो सालों पहले खो गया था और वयस्क होने के बाद वापस आ गया। आपने अपनी दादी-नानी से भी ऐसी कहानियां सुनी होंगी। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में। जहां 30 साल पहले गायब हुआ एक युवक घर लौट आया है। युवक के घर पहुंचते ही परिवार के लोग भावुक हो गए। जानकारी के मुताबिक, 30 साल पहले बच्चा हर दिन की तरह अपनी बहन के साथ स्कूल गया था और फिर अचानक गायब हो गया। इकलौते बेटे के लापता होने के बाद परिजनों ने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन काफी तलाश के बाद भी पुलिस बच्चे को नहीं ढूंढ पाई। इकलौते बेटे के अचानक गायब होने से परिजन भी सदमे में हैं।
नराज होकर सड़क पर बैठ गया था फिर..
बच्चे के पिता भी बच्चे को याद कर बीमार रहने लगे और उनकी याददाश्त भी कमजोर हो गई. लेकिन अचानक 30 साल बाद राजू अपने परिवार की तलाश में गाजियाबाद पहुंच गया. इसके बाद अपने परिवार तक पहुंचने के लिए राजू गाजियाबाद के खोड़ा थाने पहुंचा. जहां उसने पुलिस को अपनी कहानी बताई. जिसके बाद पुलिस राजू को घर ले गई. 30 साल पहले जब राजू बच्चा था और अपनी बहन के साथ स्कूल गया था, स्कूल से घर लौटते समय वह अपनी बहन से नाराज होकर सड़क पर बैठ गया था. जिसके बाद उसकी बहन आगे बढ़ गई और वह सड़क पर बैठा रहा. वहां से कुछ लोगों ने उसे एक टेंपो में बैठाया. फिर वे उसे राजस्थान के जैसलमेर ले गए. जहां उसे बकरियां और भेड़ चराने के लिए छोड़ दिया गया. काम से लौटने पर बच्चे को खाने के लिए रोटियां दी जाती थीं और फिर बांध दिया जाता था. हालांकि बच्चे से वयस्क हो चुके राजू को अपने माता-पिता और गाजियाबाद जिले में रहने की जानकारी याद थी.
संभल हिंसा के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान ‘मस्जिदें मंदिर तोड़कर बनी…’