India News (इंडिया न्यूज),UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दहशत से भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग एक साथ मौत के मुँह में चले गए। जी हाँ इन लोगों का शव एक साथ एक ही कमरे में एक ही घर में मिला। वहीँ कहा जा रहा है की, पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

भारत ने छोड़ी तो इन लोगों ने पकड़ ली पाकिस्तान की गर्दन, 51 जगहों से मरोड़ी, जानें अब कौन करेगा मुस्लिम देश के 2 टुकड़े

जानिए पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें ये पूरा मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का है, दरअसल यहाँ आज सुबह 35 साल के अमित यादव का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वहीँ उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे। एक परिवार के 4 लोगों का शव एक ही कमरे में एक साथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ये जांच कर रही है कि आखिर इन लोगों की हत्या कैसे हुई। पिता ने ही परिवार को खत्म कर दिया या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है।

मामले में हुआ बड़ा खुलासा

बताया जा रहा है कि अमित यादव अपनी पत्नी गीता और दो बेटियों खुशी और निधि के साथ परिवार से अलग रहता था। अमित और उसकी पत्नी गीता के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। अमित की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिसके चलते वो तनाव में रहता था। वही बताया जा रहा है कि, आज सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मृतक अमित के भाई संदीप ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीँ सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम ने अमित के शव को फंदे से नीचे उतारा और बेड पर पड़े तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

‘पाक नेताओं पर ड्रोन मारो, अवाम झुककर…’, ये क्या कह गई पाकिस्तानी हसीना, इस Video में दिखाई शहबाज सरकार की हकीकत